शातिरों ने रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी की जेब से निकाले रुपये
बेटे के लिए फार्म लेने पहुंचे पूर्व एडीओ पंचायत उरूवा भोला नाथ यादव को जेबकतरों ने चूना लगा दिया। उनकी जेब में रहे 1500 रुपये निकाल...
मेजा। बेटे के लिए फार्म लेने पहुंचे पूर्व एडीओ पंचायत उरूवा भोला नाथ यादव को जेबकतरों ने चूना लगा दिया। उनकी जेब में रहे 1500 रुपये निकाल लिए। जब वे भीड़ से बाहर निकले तो जेब से रुपये गायब देख बहुत दुखी हुए। उपड़ौरा लोहारी गांव निवासी भोला नाथ यादव पांच वर्ष पूर्व उरूवा विकास खंड में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सुबह दस बजे वे अपने एक साथी से मिलने मांडा विकास खंड गए थे, वहां से लौटे तो रास्ते में उनके बेटे ने बोला कि वह उन्हें उरूवा विकास खंड कार्यालय से क्षेत्र पंचायत सदस्य का फार्म लेते आएं। बेटे की बात सुन भोला यादव दो बजे के लगभग उरूवा विकास खंड कार्यालय पहुंचे तो फार्म के लिए लाइन में खड़े हो गए, भीड़ अधिक होने से किसी शातिर ने उनके जेब से रुपये निकाल लिए। कुछ देर तक लाइन में रहने के बाद वह लाइन से बाहर निकल चाय की दुकान पहुंचे तो पैंट की जेब से 1500 रुपये गायब मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।