वरुणा नदी उफनाई, रपटा के ऊपर से बह रहा पानी
गंगा, यमुना और टोंस के साथ ही वरुणा नदी भी उफना गई है। कई जगह नदी का पानी आसपास के गांवों तक पहुंच गया है। चनेथू में बने रपटा (पुल) के ऊपर से पानी बह रहा है। उसी पानी के बीच आवागमन भी हो रहा है जो...
गंगा, यमुना और टोंस के साथ ही वरुणा नदी भी उफना गई है। कई जगह नदी का पानी आसपास के गांवों तक पहुंच गया है। चनेथू में बने रपटा (पुल) के ऊपर से पानी बह रहा है। उसी पानी के बीच आवागमन भी हो रहा है जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकता है।
वरुणा बाजार के मैलहन झील से निकली वरुणा नदी भदोही जिला पार करते हुए वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा में मिल जाती है। बता दें कि वरुणा के अस्सी घाट पर मिलन से ही वाराणसी नाम बना। इस समय वरुणा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वरुणा बाजार, प्रतापपुर, भेलखा, चनेथू सहित प्रयागराज जिले के दर्जनों गांवों के निकट तक पानी पहुंच गया है। चनेथू में तो रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। बीच में पुल टूटा भी है। ऐसे में पानी के बीच से आवागमन से किसी दिन कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है इस पुल का प्रयोग लोग कुंदौरा, वारी, हंडिया, फूलपुर, प्रयागराज, दुर्गागंज, भदोही आदि विभिन्न स्थानों के जाने के लिए प्रयोग करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।