कोरोना के भय से बंद एएनएम सेंटरों पर शुरू हुआ टीकाकरण, खुले केंद्र
सोशल डिस्टेंसिंग टूटने के बहाने लॉकडाउन में लॉक हो गए थे उप स्वास्थ्य...
कोरोना वायरस से बचाव को शोसल डिस्टेंसिंग के प्रभावित होने के भय से गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने को लगाए जाने वाले टीकों का ठप पड़ा कार्य शुरू हो गया है। ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक एएनएम सेंटर पीएम की लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े थे। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अब सभी केंद्रों पर टीकाकरण कार्य पिछले सप्ताह से ही शुरू हो चुका है।
आंगनबाड़ी केंद्र बने पंचायत भवन अतरसुइया (सारीपुर) में लगे 22 टीके
पंचायत भवन में संचालित बताए गए आंगनबाड़ी केंद्र अतरसुइया प्रथम में सारीपुर की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कुल 22 टीके लगाए गए। एएनएम रूपम ने बताया कि इनमें बूस्टर, जेई, मिजिल्स, डीपीटी-बूस्टर, टीडी, ओपीवी के टीके तथा विटामिन ए की खुराक दी गई। मौके पर आशा संगिनी निशा पाल, आंगनबाड़ी केंद्र अतरसुइया द्वितीय की कार्यकत्री शशिकला व आशा अनीता देवी उपस्थित रहीं।
टीकाकरण से किन घातक बीमारियों से होता है बचाव
गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और बच्चों को घातक बीमारियों से बचाव को कई टीके लगाए जाते हैं। इनमें रोटावायरस, न्यूमोकोकल, डिप्थीरिया टेटनेस, कालीखांसी, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, मेनिंगोकोकल सी, खसरा मम्पस रूबेला, वैरिकाला (चिकन पॉक्स), छोटी चेचक, हेपेटाइटिस बी, इन्फ्लूएंजा व पोलियो शामिल है।
टीकाकरण दिवस पर एएनएम सेंटरों पर इस दिन लगते हैं टीके
टीकाकरण के लिए बुधवार एवं शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है। एएनएम सेंटरों पर उक्त सभी प्रकार के टीकों को लगाए जाने की व्यवस्था होती है। पंचायत भवनों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी यह सुविधा एएनएम के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
प्रतापपुर ब्लॉक के 28 एएनएम सेंटरों में कई पर मासूमों को लगा टीका
विकास खंड के पूरेमियां, सरायममरेज, मुहीउद्दीनपुर, गोरिगों, साथर, वारी, पिलखिनी, जंघई, भोगवारा, बरेस्ताकला, बीबीपुर, चकिया साथर, नेदुला, रस्तीपुर समेत कुल 28 एएनएम सेंटर हैं जिनमे पड़ताल के दौरान कई केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण होते पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।