300 शिक्षक तैनात किए गए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर
Gangapar News - सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। श्रृंगवेरपुर धाम पर गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोरांव के

श्रृंगवेरपुर धाम पर गुरुवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोरांव के 300 परिषदीय विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को तैनात किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9:30 बजे पहुंच कर शिक्षकों को ग्रुप में फोटो डालते हुए रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए ब्लॉक के 300 शिक्षक एवं शिक्षामित्र की तैनाती श्रृंगवेरपुर धाम में की है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को निर्धारित समय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ग्रुप में फोटो डालने का निर्देश दिया है। शिक्षकों की तैनाती को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिला के विभागीय अफसर तक पहुंचाएंगे।
30 बस से पहुंचेंगे सोरांव के लाभार्थी
सोरांव ब्लॉक के करीब 2 हजार से अधिक लोग 30 बसों पर सवार होकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचेंगे। इसके लिए ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी से लेकर सचिव स्तर के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बस न्याय पंचायत स्तर पर निर्धारित समय में बुधवार रात्रि को पहुंच जाएगी। गुरुवार को सुबह लाभार्थियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उनको घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तहसील से लेकर ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी तैयारी में जुट गए है। बुधवार को सोरांव से सफाई कर्मियों की टीम श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचकर साफ सफाई कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।