Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUttar Pradesh Board Exam Results Disappointing for Manda Area Schools

मांडा के विद्यालयों का परीक्षाफल रहा निराशाजनक

Gangapar News - मांडा। उत्तर प्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस बार मांडा क्षेत्र के लिए काफी निराशाजनक

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 25 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
मांडा के विद्यालयों का परीक्षाफल रहा निराशाजनक

उत्तर प्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस बार मांडा क्षेत्र के लिए काफी निराशाजनक रहा। इस बार किसी भी विद्यालय के छात्र या छात्रा ने प्रदेश तो दूर, जनपद में भी कोई स्थान प्राप्त नहीं किया। पिछले वर्ष लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा खास व मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर की दो छात्राओं ने क्रमशः हाईस्कूल व इंटर में प्रदेश व जिले की टॉप फाइव में थे, लेकिन इस बार समूचे मांडा क्षेत्र के किसी भी विद्यालय के किसी भी छात्र या छात्रा ने प्रदेश तो दूर, जनपद में भी कोई स्थान अर्जित नहीं किया। मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा खास के अलावा क्षेत्र में जीआईसी बेरी, जीआईसी सुरवांदलापुर व जीआईसी दिघिया जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय भी जनपद स्तर के टॉप टेन की सूची में कोई नाम न देकर काफी निराश किया। पिछले वर्ष जब बामपुर और मांडा खास की दो छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया, तो यह अनुमान था कि इस बार यह संख्या बढ़ेगी, लेकिन किसी भी विद्यालय ने यह प्रतिष्ठा बरकरार न रखकर क्षेत्र को निराश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें