यूपी बोर्ड : अकोढ़ा और करमा के विद्यार्थी चमके
श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा के यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम 90 प्रतिशत रहा। विद्यालय के रितिक केसरवानी प्रतिशत, प्रवीण पाण्डेय प्रतिशत, शिवानी कुशवाहा प्रतिशत, जागृति प्रतिशत...
श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर अकोढ़ा के यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम 90 प्रतिशत रहा। विद्यालय के रितिक केसरवानी प्रतिशत, प्रवीण पाण्डेय प्रतिशत, शिवानी कुशवाहा प्रतिशत, जागृति प्रतिशत तानिया पाण्डेय प्रतिशत काजल प्रतिशत, वैष्णवी पाण्डेय प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट कला वर्ग में प्रिया कोटार प्रतिशत, प्रीति साहू प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित पाण्डेय ने सभी उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी।
बाल विद्या मंदिर जीआईसी करमा की इंटर की छात्राओं का परीक्षा फल 81 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की छात्राओं का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। उनकी इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया कि बोर्ड ने साल 2020 की परीक्षा का केंद्र मानक से हटकर काफी दूर गया था जो उनके लिए आवागमन के लिहाज से कठिनाइयों भरा था। किंतु बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन पर उन्होंने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक पीके तिवारी व प्रधानाचार्य शाहिदा किरमानी ने सभी उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।