Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUP Board Exam Results SLV Inter College Students Shine with High Scores

अच्छे अंक पाकर खिले बच्चों के चेहरे

Gangapar News - अच्छे अंक पाकर खिले बच्चों के चेहरे-कऱछना।क्षेत्र के एसएलवी इंटर कालेज चनैनी में बीते यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को आने पर कई छात्रों ने अच

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 25 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
अच्छे अंक पाकर खिले बच्चों के चेहरे

क्षेत्र के एसएलवी इंटर कालेज चनैनी में बीते यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को आने पर कई छात्रों ने अच्छे अंक पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान दौड़ पड़ी। हाईस्कूल में निहाल यादव 92.6 प्रतिशित अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर रहे। अपर्णा सिंह 91, प्रिंस पाल 90.06, शिवानी मिश्रा 90, अनुराग यादव 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट में सुहानी सिंह और प्रियांशु सिंह ने 87.4 प्रतिशित अक के साथ विद्यालय में क्रमशः पहले स्थान पर रहे। जबकि अनमोल पांडेय 87.2, अमन पटेल 85.6, रिया मिश्रा 85.6, हर्षित पटेल 85.5, आयुष जौहरी ने 84.8 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। अच्छे अंक मिलने पर कालेज के प्रबंधक निर्मल सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज करछना में हाईस्कूल में छात्र प्रीतम यादव 85.5%, दिव्यांशु तिवारी 83% प्रियांशु प्रजापति 82%, प्रतिशत अंक के साथ क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में शिवांग तिवारी 84%, शिवानी प्रजापति 83%, हर्ष मिश्र 81.5% प्रतिशत के साथ पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर ने बताया कि हाईस्कूल में 91 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 89 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय समेत माता-पिता का मान बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें