अनलॉक-वन : महानगरों की ओर लौटने लगे प्रवासी
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बाद लगाये गये लॉकडाऊन का यह पांचवां चरण अनलॉक वन है। लॉकडाऊन-4 तक तो बडी़ संख्या में प्रवासी अपने अपने गांवों को लौटे। लेकिन अब अनलॉक वन के बाद प्रवासियों का अपने...
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बाद लगाये गये लॉकडाऊन का यह पांचवां चरण अनलॉक वन है। लॉकडाऊन-4 तक तो बडी़ संख्या में प्रवासी अपने अपने गांवों को लौटे। लेकिन अब अनलॉक वन के बाद प्रवासियों का अपने कार्यस्थान पर लौटने की लालसा जगी है। लगभग आधा दर्जन प्रवासी प्रतिदिन गांव छोड़ पुनः अन्य प्रांतों की ओर बढ़ चले हैं।
देश में फैले कोरोना संक्रमण के बाद 22 मार्च से लॉकडाऊन घोषित कर दिया गया। इसके बाद अन्य प्रांतों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों का वहां बने रहना दुष्कर प्रतीत होने लगा। फिर उनका काफिला निकल पड़ा अपने अपने गांवों की ओर। कोई साइकिल, कोई पैदल, कोई मोटरसाइकिल, कोई ट्रक, कोई आटो तो कोई श्रमिक ट्रेनों से घर आ गए। अब जब अनलॉक में शर्तों के साथ बहुत कुछ खुल गया तो प्रतिदिन दर्जनों प्रवासी पुनः काम पर लौट रहे हैं।
प्रतिदिन हॉस्पिटल में बन रही स्वस्थता
जो श्रमिक अपने कार्यस्थल को लौट रहे हैं उन्हें अपना स्वस्थता प्रमाण पत्र सीएचसी से बनवाना पड़ रहा है। सीएचसी में उनकी थर्मस स्क्रीनिंग व अन्य जांच हो रही है। अधीक्षक डा.नूर आलम ने बताया कि औसतन आधा दर्जन लोग प्रतिदिन अपना स्वस्थता प्रमाण पत्र बनवाने यहां आ रहे हैं।
वापसी के लिये करवा ली सत्यनारायण की कथा
क्षेत्र के अमिलिया गांव के पुरोहित शैलेश मिश्रा ने बताया कि उनके एक यजमान ने पुनः अपने कार्यस्थल पर जाने के लिये पूरे विधि विधान से सत्यनारायण की कथा तक करवा ली कि वों सकुशल पहुंच जाएं।
नहीं मिला सम्मानजनक कार्य
क्षेत्र के लिलहट गांव के अजय मौर्य गुरुग्राम में इसी गांव की शिल्पा मौर्य फरीदाबाद में प्राइवेट कंपनी में ऑफिशियल काम करते हैं वे उच्च शिक्षित हैं। उनको गांव वापसी पर सम्मानजनक कार्य नहीं मिला। इसलिए वह पुनः अपनी अपनी कंपनियों को ज्वाइन करना चाहते है। इसी तरह तारडीह के भीम लाल व अन्य एक जिस कंपनी में काम करते थे वहां जाने की तैयारी कर लिए हैं।
मुंबईवालों की नहीं पड़ रही हिम्मत
अभी तक जिनकी वापसी का मामला संज्ञान में आया है वह सभी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र की कंपनियों में कार्यरत हैं। धीरे धीरे काम पर जाने को तैयार हो रहे है। लेकिन वापसी का एक भी मामला मुंबई, पुणे, भिवंडी या सूरत का नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।