आग से मेजा में 12 बीघा फसल जलकर नष्ट
Gangapar News - आग से किसानों की कई बीघे की फसल हुई स्वाहामेजा। अज्ञात कारणों से क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में लगी आग से किसानों के खेत व खलिहान में रखी फसल जलकर खाक ह
अज्ञात कारणों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी आग से किसानों के खेत व खलिहान में रखी फसल जलकर राख हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। सूचना पर जब तक मेजाखास पहाड़ी से अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा भारी नुकसान हो चुका था। पहली घटना क्षेत्र के बरवा गॉव में अधिवक्ता सभाशंकर दुबे के यहां हुई। खेत में खड़ी छह बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। दूसरी घटना शाम पांच बजे के लगभग उपड़ौरा गांव के कछार में हुई। यहां गयाप्रसाद यादव के खलिहान में रखी कई बीघे की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। दूरी अधिक होने से लोगों को पहुंचने में देर हो गई, जिससे आग पर काबू नहीं कर सके। प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव ने बताया कि यदि ग्रामीण मौके पर न पहुंचते तो खलिहान के अगल-बगल रही फसल को भी काफी क्षति होती। लेखपाल कमला पांडेय ने बताया कि दोनों स्थानों के किसानों की छह छह बीघा फसल जली है। बताते चले कि दो दिनों के भीतर क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में लगी आग से लगभग पचास बीघे फसल को नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन दस्ता तो पहुंचता है, लेकिन काफी दूरी होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।