बेकाबू ओवरलोड ट्रक की ट्रेलर से टक्कर, चालक-खलासी घायल
Gangapar News - घूरपुर इलाके के इरादतगंज हाईवे पर गलत दिशा की ओर से आ रहे ओवरलोड बेकाबू ट्रक सामने से ट्रेलर में टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा चिपक गया।...
घूरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
इलाके के इरादतगंज हाईवे पर गलत दिशा की ओर से आ रहे ओवरलोड बेकाबू ट्रक सामने से ट्रेलर में टक्कर मार दी जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा चिपक गया। सवार चालक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आजमगढ़ जनपद के चुंदावा गांव निवासी चालक सूरज (45) व खलासी शिव नाथ (30) रविवार की रात ट्रेलर में गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहे थे कि सोमवार की भोर जैसे ही इरादतगंज बाजार के हाईवे पर पहुंचे कि गलत दिशा की ओर से ओवरलोड बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ट्रेलर में टक्कर मार दी। ट्रेलर का अगला हिस्सा चिपक गया। चालक और खलासी फंस घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को मशक्कत कर बाहर निकाल इलाज के लिए जसरा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। ओवरलोड ट्रक को हिरासत में ले लिया।
सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा ओवरलोड परिवहन
शासन की सख्ती के बावजूद भी खनिज ओवरलोड परिवहन नहीं रुक रहा है। और तब ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है जब लाकडाउन के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हो और वो भी ओवरलोड बालू जिसका कोई रवन्न भी ट्रक चालक के पास नहीं हो। ऐसे में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।