नाली के विवाद में चाचा को थप्पड़ जड़ा, मौत

दरवाजे के बाहर नाली बहाने के विवाद में चाचा-भतीजे में हुई कहासुनी के दौरान भतीजे ने चाचा को एक थप्पड़ जड़ दिया। चाचा बेहोश हो गए। उन्हें मांडा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 5 March 2021 05:00 PM
share Share

दरवाजे के बाहर नाली बहाने के विवाद में चाचा-भतीजे में हुई कहासुनी के दौरान भतीजे ने चाचा को एक थप्पड़ जड़ दिया। चाचा बेहोश हो गए। उन्हें मांडा सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के शुक्रवारी बाजार में शुक्रवार सुबह हुई।

भारतगंज कस्बे में पोस्टआफिस के सामने किशुन गौड़ (65) साइकिल मरम्मत की दुकान चलाते थे। शुक्रवार सुबह दस बजे मकान के बाहर नाली बहाने के विवाद में उनके भतीजे भांटादीन उर्फ भंटई गौड़ से कहासुनी हो गई। इस दौरान भतीजे भांटादीन ने बुजुर्ग चाचा किशुन को कनपटी के पास एक थप्पड़ मार दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर गये। परिजन व मोहल्ले के लोग किशुन को मांडा सीएचसी ले गये, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद किशुन के दामाद दिनेश कुमार गौड़ टेड़वा, अमोई जनपद मिर्जापुर के तहरीर पर भांटादीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन प्रयागराज भेजा। किशुन चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। हत्यारोपी भांटादीन किशुन के बड़े भाई बोड़र गौड़ का बेटा है। शेष दो भाई नंघे और विसुन अलग रहते हैं। किशुन की शादीसुदा सांत बेटियां है और दो बेटे हैं, जिनमें एक बेटा अभी अविवाहित है। घटना के बाद किशुन की पत्नी श्यामशीला का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें