Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारUjjwala Connection KYC Deadline Approaches Thousands Risk Losing Free Cylinders

केवाईसी न हो पाने से दो मुफ्त सिलेंडर नहीं ले पा रहे लाभार्थी

कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र की विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा उज्ज्वला के तहत बांटे गए

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 6 Nov 2024 06:34 PM
share Share

तहसील क्षेत्र की विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा उज्ज्वला के तहत बांटे गए कनेक्शन अब केवाईसी न होने के कारण निरस्त होने के कगार पर हैं। इस तरह के कनेक्शन हजारों में हैं। खास बात यह है कि केवाईसी न कराने के कारण मुख्यमंत्री की दीपावली और होली पर उज्ज्वला कनेक्शन धारक मिलने वाले अपने दो-दो फ्री सिलेंडरों के फायदे से वंचित हो रहे हैं। यह जानकारी कोरांव के मेदनी भूषण सरोज ने देते हुए कनेक्शन धारकों से 30 नवंबर तक हर हाल में केवाईसी कराने की अपील की है। उनके अनुसार उज्ज्वला के ऐसे कनेक्शन धारकों को पहले चरण में 30 दिसंबर तक दीपावली के दो-दो फ्री सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी। जबकि दूसरे चरण में एक जनवरी 2025 से होली के बाद 31 मार्च तक दूसरे चरण में इसका फायदा कनेक्शन धारकों को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें