अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
Gangapar News - यूजीसी नेट 2024 के परिणाम में चकिया घरहरा के आशीष शुक्ला ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। आशीष ने ईसीसी कॉलेज से स्नातक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से...
सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। यूजीसी नेट 2024 का परिणाम रविवार को आने पर चकिया घरहरा निवासी आशीष शुक्ला ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन किया है। उनके करीबी कवि धनञ्जय शाश्वत ने बताया कि आशीष ईसीसी कॉलेज से स्नातक एवं इलाहाबाद विश्व विद्यालय से परास्नातक किया है।
संगीत में रुचि रखने के साथ-साथ गांव में आयोजित होने वाले रामलीला के भी अच्छे कलाकार हैं। आशीष के बड़े भाई कथावाचक आशुतोष शुक्ला, क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ, डॉ. सुभाष मिश्रा, बब्बू दुबे, अजय पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय बृजेन्द्र पटेल सहित सैकड़ो लोगों ने इस सफलता पर शुभकामना दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।