Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTwo people riding bike injured due to car collision

कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

Gangapar News - प्रयागराज-रीवा हाईवे के बारा थानांतर्गत डांडो चौराहे पर शुक्रवार दोपहर चाकघाट की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 Oct 2020 04:11 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज-रीवा हाईवे के बारा थानांतर्गत डांडो चौराहे पर शुक्रवार दोपहर चाकघाट की ओर से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। कार और उसका चालक पुलिस कस्टडी में है।

बीरेन्द्र कुमार (18) पुत्र पन्नालाल निवासी सुजनी समोधा बाइक से जा रहा था। बाइक पर पीछे गुड्डी (25) पत्नी नौरंगी लाल बैठी थी। वह डांडो़ चौराहा पार कर रहा था। उसी समय एक कार एमपी की ओर से आ गई। कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों सड़क के किनारे गिर गए और दोनों घायल हो गये। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची गन्ने पुलिस ने एनएचआई एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को जारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चालक सहित कार पुलिस कस्टडी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें