Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTwo Lakh Cash and Jewelry Stolen from Locked House in Handia Village

दो कमरों का ताला तोड़ नकदी और लाखों के आभूषण चोरी

Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के सहिला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो कमरों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 18 Aug 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on

हंडिया थाना क्षेत्र के सहिला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखें लगभग दो लाख रुपये नगद व लाखों रुपये का सोने व चांदी का आभूषण उठा ले गए। मामले की सूचना पीड़ित ने हंडिया पुलिस को दे दी है। कोतवाली क्षेत्र के सहिला गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद पांडेय के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखा लगभग दो लाख रूपये नगद व 10 तोला सोने के आभूषण तथा लगभग डेढ़ किलो चांदी के आभूषण उठा ले गए।सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि मेरा एक लड़का बरौत बाजार में परिवार के साथ रहता है। तथा दूसरा लड़का रजत पांडेय इटावा में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। जिससे मिलने के लिए हम दोनों पति-पत्नी 13 अगस्त को घर मे ताला लगाकर गए थे। मगर दुर्भाग्य की जब आज सुबह समय लगभग पांच बजे जब मैं अपने घर पहुंचा तो यह देखा की दो कमरों का ताला टूटा हुआ था, सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखें नगदी सहित लाखों रुपये का जेवरात गायब था। घटना की जानकारी पीड़ित ने हंडिया थाना व बरौत पुलिस को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें