अज्ञात बाइक की टक्कर से दो कांवरिया घायल
Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव के नेशनल हाईवे पर अज्ञात बाइक की टक्कर
हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव के नेशनल हाईवे पर अज्ञात बाइक की टक्कर से दो कांवरिया घायल हो गए। मौके पर मौजूद हाईवे पर सुरक्षाकर्मियों ने डायल 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां ले गए। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। हंडिया के ऊपरदहां गांव स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार रात प्रयागराज से वाराणसी पैदल कांवर लेकर जा रहे 25 वर्षीय चंद्र प्रकाश दुबे पुत्र विजय नाथ दुबे निवासी निगतपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी व 27 वर्षीय अवनीश श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी कापर लालपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों कांवरिया घायल हो गए। हाईवे पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने डायल 108 से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा ले गए जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।