ट्रक-ट्रैक्टर में भिड़ंत, कई लोग घायल
Gangapar News - शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक
थाना क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक एवं ट्रैक्टर में भिड़ंत होने से ट्रैक्टर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को एक निजी नर्सिंग होम एवं कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को दोपहर थाना क्षेत्र की शिवराजपुर के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने शिवराजपुर से कपारी की ओर जा रहा ट्रैक्टर व सामने से आ रहे एक ट्रक में भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार 20 वर्षीय वर्षा पत्नी प्रीतनाथ, नौ वर्षीय जानवी पुत्री सिपनाथ, 10 वर्षीय रुचि पुत्री आनंद एवं 26 वर्षीय रीना पत्नी लवी निवासी कपारी थाना शंकरगढ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवाया जा रहा है। बताया गया की और भी लोग बैठे थे जो मामूनी रूप से घायल है। उनका इलाज उपरांत घर भेज दिया गया है। यह सभी लोग जंगल लकड़ी लेने गए थे। वापस अपने घर जा रहे थे। पुलिस में ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।