ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Gangapar News - घूरपुर में इरादतगंज रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन की चपेट में आकर 33 वर्षीय सोहराब अली की मौत हो गई। परिवार ने बताया कि वह पहले छोटे कारोबार में थे, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से बीमार थे। पुलिस ने शव...
घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इरादतगंज रेलवे स्टेशन के आउटर के पास मंगलवार की भोर ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। अहमदाबाद बरौनी डाउन एक्सप्रेस के चालक से जानकारी पाकर इरादतगंज रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने घूरपुर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे-इंस्पेक्टर दिनेश सिंह के प्रयास से सुबह मृतक की पहचान 33 वर्षीय सोहराब अली के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि पहले वे छोटा-मोटा कारोबार कर परिवार का भरण-पोषण करते थे लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से बीमार रहने लगे थे। बीमारी की हालत में यहां तक कैसे आ गए यह किसी को पता नहीं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।