ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के अतरौरा हाल्ट स्थित रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन
हंडिया थाना क्षेत्र के अतरौरा हाल्ट स्थित रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद मृत युवक की पहचान हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार दोपहर अतरौरा हॉल्ट के पास चितईपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही निवासी 18 वर्षीय नीतीश कुमार पुत्र लवकुश रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। ट्रैक पार करने के दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बरौत सौरभ पांडेय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा घंटों मशक्कत के बाद मृतक युवक की पहचान हो पाई। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।