Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Maternal Death After Delivery in Handiya Baby in Critical Condition

प्रसव के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के लाला का पुरा टेला में प्रसव के बाद जच्चा की

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 2 Dec 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

हंडिया थाना क्षेत्र के लाला का पुरा टेला में प्रसव के बाद जच्चा की मौत हो गई। जन्मे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है। लाला का पूरा टेला गांव निवासी दीपक कुमार बिंद ने पत्नी कंचन को प्रसव पीड़ा होने पर बरौत के एक निजी अस्पताल में ले गया। हालत खराब देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं प्रसव के बाद कंचन की मौत हो गई और मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी विवाहिता की मायके वालों को हुआ तो वे मौके पर पहुंचकर ससुराल वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। विवाहिता के भाई राम गणेश बिन्द निवासी अतरौरा थाना हंडिया ने बरौत पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन का प्रसव था। ससुराल वालों ने उसका इलाज करने में लापरवाही की, जिससे मेरी बहन अब इस दुनिया को छोड़ चली गई। अब मासूम की देखभाल कौन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें