सर्पदंश व दुर्घटना में मृत छात्रों के घर पहुंचे सांसद
Gangapar News - बाबूगंज। रामनाथ पट्टी गांव निवासी छात्र मिथिलेश कुमार पाल पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम पाल की
रामनाथ पट्टी गांव निवासी छात्र मिथिलेश कुमार पाल पुत्र स्वर्गीय कल्लू राम पाल की 17 अक्तूबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रविवार को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल मृतक छात्र मिथिलेश के घर पहुंच कर शोकाकुल पारिवारीजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद बीते रविवार को चकमाली गांव निवासी अरविंद कुमार पटेल का बारह वर्षीय इकलौते पुत्र आदित्य कुमार पटेल को रविवार सुबह आठ बजे जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सांसद प्रवीण पटेल ने दोनों पीड़ित परिवारों हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर प्रधान द्वारिका प्रकाश कुशवाहा, संदीप द्विवेदी, रजनीश पांडे, टीएन सिंह, रविंद्र सिंह, बडेलाल पाल, जोधा पाल, बब्बू पाल, राजेश पाल, राजकुमार मोदनवाल, नीरज जायसवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।