Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Death of Young Welder from Mauaima After Falling from Sixteenth Floor in Chennai

16वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

Gangapar News - मऊआइमा के 27 वर्षीय महबूब आलम की चेन्नई में वेल्डिंग करते समय सोलहवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। यह घटना परिवार और गांव के लिए एक बड़ा सदमा है, क्योंकि महबूब अपने परिवार का मुख्य सहारा था। परिजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 14 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
16वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। चेन्नई में वेल्डिंग का काम करते समय सोलहवीं मंजिल से गिरे मऊआइमा के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना आने पर घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन युवक का शव लेने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं।

मऊआइमा के सराय केशव उर्फ बागी निवासी 27 वर्षीय महबूब आलम पुत्र स्वर्गीय शफीक अहमद चेन्नई में वेल्डिंग का काम करता था। गुरुवार को काम के दौरान महबूब आलम का पैर फिसला और वह नीचे जमीन पर गिर गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना बागी गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गए हैं। महबूब आलम अपने परिवार का मुख्य सहारा था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, और अब महबूब के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में उसकी पत्नी और छोटे बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधान रिजवानुल हक समेत परिजनों द्वारा सुरक्षा इंतजामों पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। आखिर ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम क्यों नहीं किए जाते हैं। घटना से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है। लोगों को शव आने का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें