इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, लापरवाही का आरोप
शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ अंतर्गत हिनौती पांडे निवासिनी प्रसूता 25 वर्षीय राधिका वर्मा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ अंतर्गत हिनौती पांडे निवासिनी प्रसूता 25 वर्षीय राधिका वर्मा पुत्री गामा वर्मा की इलाज के दौरान स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों शव को अपने घर हिनौती पांडे लाकर शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने सीएचसी शंकरगढ़ के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि राधिका वर्मा पत्नी रावेन्द्र वर्मा की डिलीवरी 25 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में हुई थी। राधिका ने सामान्य रूप से एक पुत्र को जन्म दिया था। इस बीच राधिका की अचानक तबीयत खराब हो गई। मौजूद डॉक्टर ने मरीज को स्वरूप रानी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई। राधिका के शव को उसके परिजन अपने निवास शंकरगढ़ ले आए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया। बताया गया कि इलाज में लापरवाही बरतने पर राधिका की मौत हो गई है। सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस एवं नायब तहसीलदार बारा मौके पर पहुंच गये। काफी देर बाद समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया। बताया गया कि पीड़ित परिजन मौजूद अधिकारियों से दो बीघा जमीन एवं आयुष्मान कार्ड की मांग की है। मृतका का एक बेटा सात दिन का एवं एक पुत्री 2 वर्ष की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।