पुलिस के आश्वासन पर माने ग्रामीण, किया अंतिम संस्कार
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव की बड़ी नहर पर खेत में लगे
बारा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव की बड़ी नहर पर खेत में लगे मशीन की रखवाली करने वाले किसान लंबरदार पटेल उर्फ आशीष सिंह पटेल के बेटे 13 वर्षीय ऋषभ सिंह पटेल की मुर्गा लदे पिकअप के कुचलने से बुधवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया था। शाम को शव पहुंचने पर गांव में आक्रोश फैल गया था। ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। गुरुवार को इसकी जानकारी इंस्पेक्टर बारा तुषार दत्त त्यागी को मिली तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर बारा तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर बारा ने ग्रामीणों से चौबीस घंटे का समय मांगा और आश्वासन दिया कि एक दिन के अंदर चालक और पिकअप को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया है। इसके बावजूद गांव में आक्रोश है। आरोप है कि नारीबारी और जारी पुलिस चौकी की जानकारी में टोल टैक्स बचाने के लिए वाहन गांव के मार्ग से आते जाते हैं। इससे अक्सर दुर्घटना घट जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।