बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत
Gangapar News - शंकरगढ़ के बैसा गांव में मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घायल के भाई ने चालक का पीछा...
शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बघला रोड स्थित बैसा गांव के पास मंगलवार दोपहर सिलिका सैंड लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, बाइक चालक पति घायल हो गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। सूचना पर घायल के भाई ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो दबंगों ने उसे जमकर पीट दिया। इससे लोगों में आक्रोश है।
बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बबंधर के मजरा सिरवइया निवासी 53 वर्षीय राजेंद्र सिंह 50 वर्षीय पत्नी संग बाइक से अस्पताल शंकरगढ़ जा रहे थे। अमिलिहाई गांव के बैसा के पास पीछे से आ रहे बालू लदे नीले रंग के एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर के टक्कर से पति पत्नी जमीन पर गिर पड़े और सविता सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी राजेंद्र सिंह ने अपने भतीजे विनोद सिंह व पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी शंकरगढ़ भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी शंकरगढ़ में भीड़ जमा हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।