Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident in Baliyapur One Youth Dies Another Injured in Hit-and-Run

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर

Gangapar News - उतरांव के बलीपुर बाजार में बाइक पर जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में 20 वर्षीय शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 27 April 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर

उतरांव के बलीपुर बाजार में बाइक से आ रहे दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना शनिवार देर रात की है। थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम पुत्र राघवेंद्र बाइक से अपने ममेरे भाई थरवई थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी संदीप के साथ बलीपुर बाजार आ रहा था। बाजार आते समय बलीपुर स्थित नैशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। घटना में गंभीर चोट आने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी संदीप बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व इलाकाई पुलिस ने घायल संदीप को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की मौत से मा रुक्मिणी देवी का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक शिवम तीन भाइयों में दूसरे न पर था। वह मुंबई में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें