हाईस्कूल के छात्र की बाइक पिलर से टकराई, अस्पताल में हुई मौत
Gangapar News - मऊआइमा में एक 16 वर्षीय छात्र आर्यन साहू अपनी बाइक पर लौटते समय अर्धनिर्मित मकान के पिलर से टकरा गया। गंभीर घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक लेकर घर जा रहे छात्र अर्धनिर्मित मकान के पिलर से टकरा गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बगैर किसी कार्रवाई के उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
मऊआइमा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला गाजिया बाजार निवासी 16 वर्षीय आर्यन साहू पुत्र राजेश कुमार साहू स्टैंडर्ड इंटर मीडिएट कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। गुरुवार की शाम वह बाइक लेकर बागी रोड पर गया था। वापसी के दौरान मोहल्ला मुस्तफाबाद में उसकी तेज रफ्तार बाइक सड़क के निकट अर्धनिर्मित भवन के पिलर में टकरा गई जिससे आर्यन गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, हालांकि परिजनों ने बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। छात्र के पिता पान की दुकान चलाते हैं। उनको बेटे से बहुत उम्मीदें थीं। अचानक हुई इस दुखद घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।