खेल रहे बच्चे को टवेरा ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
Gangapar News - खेल रहे मासूम को टवेरा ने मारी टक्कर,हुई दर्दनाक मौत- शुक्रवार शाम को हुई घटना-करछना।थाना क्षेत्र के कपठुआ गांव में शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब घर
थाना क्षेत्र के कपठुआ गांव में शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को टवेरा ने टक्कर मार दिया। इस दौरान मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर सीएचसी करछना पहुंचे जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। विराज पुत्र धर्मराज बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच पड़ोस में ही महिला को छोड़कर कर वापस जा रहा टवेरा चालक ने विराज को टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक साथ खेल रही बच्ची प्रीती को टक्कर मार दिया जिससे वह बगल की नाली में गिर पड़ी। जिसके बाद टवेरा चालक तेजी से गाडी लेकर भागा। जिसकी चपेट में विराज आ गया। इसके बाद भी चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोगों ने देखा तो टवेरा चालक को किसी तरह से रोका और विराज को उसी गाड़ी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले जाया गया। जहां उसे स्वरुपरानी भेजा गया जहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता धर्मराज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए टवेरा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मासूम की मौत के बाद घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।