संकरे और तंग रास्तों से जाम का विकल्प नहीं बन पाए पूर्वी व पश्चिमी फाटक
Gangapar News - फूलपुर। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित नगर पंचायत फूलपुर का जाम कई दशक पुराना है। यह जाम
प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित नगर पंचायत फूलपुर का जाम कई दशक पुराना है। यह जाम मुख्यतः मुख्य रेलवे फाटक से बराबर ट्रेनों की आवाजाही की वजह के कारण होता रहा। जाम से त्राहि त्राहि कर रही यहां के लोग और यात्री बार बार शासन से गुहार लगाते रहे। खैर वह गुहार सीएम योगी के पहले कार्यकाल की सरकार ने सुना और यहां मुख्य रेलवे फाटक पर आरओबी बनवा दिया। लेकिन इस आरओबी की चौड़ाई कम होना और दोनों छोर पर वाहनों के पर्याप्त मोड़ने की जगह न मिल पाना पुनः जाम को दावत देने लगा है और हालात यह है कि कोतवाली तिराहे से लेकर शुक्लाना मोड़ तक जाम का झाम लगा ही रहता है। इस जाम से मुक्ति दिलाने के लिये पश्चिमी और पूर्वी फाटक भी कारगर नजर नहीं आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।