फिर उमड़े श्रद्धालु, गौहनिया ओवर ब्रिज पर भीषण जाम
Gangapar News - गौहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। गौहनिया से लेकर लेप्रोसी चौराहे तक ट्रैफिक की स्थिति बेकाबू हो गई है।
गौहनिया से लेकर लेप्रोसी चौराहे तक ट्रैफिक की स्थिति बेकाबू हो गई है। रविवार को एनएच 30 के अगल बगल के रास्ते से हजारों वाहन प्रयागराज की ओर बढ़े, जिसके बाद वहां की पार्किंग भरने पर वाहनों को गौहनिया में रोक दिया गया। इस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गौहनिया से मध्य प्रदेश सीमा तक करीब 10 किमी वहीं बांदा राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। श्रद्धालु कारें फंसी रहनें से उनकी परेशानी बढ़ गई। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए और महाकुम्भ यात्रियों के जाम को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक को गौहनिया से छिवकी रोड पर डायवर्ट कर दिया, ताकि यात्री नैनी के रास्ते अरैल स्नान घाट तक पहुंच सकें। इस प्रयास से ट्रैफिक सुधारने की बराबर कोशिश की जा रही है, लेकिन भीड़ का दबाव कम नहीं हो रहा है।रविवार के अवकाश के कारण प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। दूसरे प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए वहां पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।