Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारThree positives including MNREGA operator of Koraon block

कोरांव ब्लॉक के मनरेगा ऑपरेटर सहित तीन पॉजिटिव

मंगलवार को कोरांव के बीडीओ रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसी समय हुई मनरेगा के कम्प्यूटर ऑपरेटर जांच सीएचसी में तो निगेटिव निकली थी, किन्तु जिले की दूसरी जांच में शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 8 Aug 2020 06:53 PM
share Share

मंगलवार को कोरांव के बीडीओ रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसी समय हुई मनरेगा के कम्प्यूटर ऑपरेटर जांच सीएचसी में तो निगेटिव निकली थी, किन्तु जिले की दूसरी जांच में शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, तो हड़कम्प मच गया। रिपोर्ट आने के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर काम छोड़कर घर चले गये और अपने को होम क्वारंटीन कर लिया। उधर ब्लॉक के गेट पर चाय बनाने वाले एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की चर्चा है, हालांकि कईबार प्रयास करने के बावजूद उससे सम्पर्क नहीं हो सका। तीसरा व्यक्ति महुली संसारपुर का है।

मनरेगा ऑपरेटर में कोरोना मिलने पर निर्माण कार्य रूके प्रदेष सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायतघर और सामुदायिक शौचालय बनाने का काम चल रहा है, जिसका अधिकतर अंश मनरेगा से मिलना है। लेकिन उसके लिए कार्य की आईडी जनरेट होने के बाद जीओ टैग करने के बाद ही मजदूरों के मस्टरोल जारी होने है। किन्तु ब्लॉक के 65 गांवों में बनने वाले पंचायत घर और सामुदायिक शौचालयों की आईडी जनरेट न होने के कारण अब अधिकतर ग्राम पंचायतों के कार्यो पर ग्रहण लगने की संभावना है। इस सम्बन्ध में एपीओ मनरेगा मानस राठौर का कहना है कि सोमवार से अन्य कर्मचारियों को लगाकर इस कार्य को पूरा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें