आपदा से बचाव को गठित हों ग्राम आपदा प्रबंधन समितियां
Gangapar News - प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के निर्देशन में आकाशीय विद्युत
दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के निर्देशन में आकाशीय विद्युत से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन प्रतापपुर के बसनेहटा स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में किया गया। इसमें कुल 25 लोगों की वैचारिक साझेदारी से आकाशीय विद्युत से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा विषय की परिधि में चर्चा की गई। उद्घाटन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार, प्रशिक्षित प्रशिक्षक रवीन्द्र सिंह एवं वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्रशिक्षक गौरी शंकर एवं प्रतिभागियों में शैलेन्द्र द्विवेदी एवं सैय्यद मो. दानिश के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में आपदा, खासकर आकाशीय विद्युत से होने वाले जोखिम एवं बचाव पर अपने विचार ब्यक्त करते हुए डीटीओ डा. विवेक कुमार ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरूकता एवं त्वरित राहत टीम ही आपदा से राहत एवं बचाव को अंजाम दे सकती है। पंचायत स्तर पर उर्जावान एवं समाज के लिए समर्पित लोगों के द्वारा ग्राम आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर आपदा से बचाव एवं राहत के लिए सतत् रूप से सक्रिय प्रयास की जरुरत है। प्रशिक्षण सत्रों जो मुख्यतया आपदा मोचक निधि, आकाशीय विद्युत से बचाव से पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा, आपदा राहत में एस.डी.आर.एफ. एवं एनडीआरएफ की सेवायें और पहुंच, आपदा के दौरान शासन की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं, आपदा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा और बचाव पर प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आनंद कुमार सिंह ने सत्र का संचालन किया। प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा, शत्रुन्जय शर्मा, पंकज श्रीवास्तव व अनिल कुमार सरोज आदि प्रमुख रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।