Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThree B Sc Students Injured in Road Accident After Exam

परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्र सड़क हादसे में जख्मी, एक गंभीर

Gangapar News - परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्र सड़क हादसे में घायल,एक गंभीर-करछना।बीएससी की परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये।क्

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 3 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on

बीएससी की परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी मानस द्विवेदी व उसका भाई उत्कर्ष द्विवेदी पुत्र पुष्कर द्विवेदी व गांव के ही छात्र अवशेक पुत्र कमलेश मेजा क्षेत्र में गुरुवार को बीएससी की परीक्षा देने गए थे। जहां से देर रात लौटते समय पचदेवरा-करछना मार्ग पर भरहा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से तीनों छात्र सड़क किनारे गड्ढे में बाइक समेत पलट गए। हादसा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और पुलिस, एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची करछना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद् से घायल तीनों छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना में भर्ती कराया गया। जहां मानस द्विवेदी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से करछना पचदेवरा मार्ग पर भरहा नहर के समीप लगाए गए हाइट गेज के टूटने से ओवरलोड वाहनों का आवागमन अधिक बढ़ गया है। जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर उक्त मार्ग पर कई बार क्षेत्रीय लोगों, राहगीरों व अधिवक्ताओं आदि ने बड़े वाहनों का आवागमन बंद कराने को लेकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन कुछ दिनों से हाइटगेज टूटने से बडे वाहनों का आवागमन फिर शुरू हो गया है। जिससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें