कुंडी काटकर दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान उठा ले गए चोर
Gangapar News - कुण्डी काटकर दुकान में घुसे चोर, लाखों का माल उठा ले गए चोरमेजा। शुक्रवार की रात लखनपुर गांव स्थित एक गल्ला व्यवसाई की दुकान पर चोरों का धावा रहा,ताला
शुक्रवार की रात लखनपुर गांव स्थित एक गल्ला व्यवसाई की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। ताला काट दुकान में घुसे चोर नकदी, सीसी कैमरे की डीबीआर, टीवी, इनवर्टर, बैट्री सहित लाखों का सामान उड़ा ले गए। शनिवार को सुबह जब दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा तो घटना देख सहम गया। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस को दी तो घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल मेजा राजेश कुमार उपाध्याय, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच व्यापारी से पूछताछ करने लगे। कोतवाल ने मामले का खुलासा करने के लिए डॉग स्क्वॉयड टीम को बुला ली, स्क्वॉयड टीम के साथ पहुंचा डाग घटना स्थल से कुछ दूर तक जाने के बाद लौट गया। बकचून्दा गांव निवासी भोलानाथ जायसवाल मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर लखनपुर गॉव के सामने मकान और दुकान का निर्माण करा रखा है। इसी मकान के एक हिस्से में दर्श ट्रेडिंग कम्पनी खोलकर गल्ला की खरीद व विक्री करते हैं। भोलानाथ के दो बेटे हैं, जो शुक्रवार को महाकुम्भ में प्रयागराज गए हुए थे। लखनपुर की दुकान में दिन भर काम करने के बाद जब भोलानाथ जायसवाल घर चले गए तो चोर दरवाजे की कुंडी काटकर मकान में पहुंच गए। आलमारी में रखा लाखों रुपये व सीसी डीवीआर, टीबी, इनवर्टर, बैट्री उठा ले गए। व्यापारी ने बताया कि आलमारी में जितने धान खरीद के लिए 15 लाख रुपये रखा था, उसे भी चोर लेते गए। मामले की जानकारी जैसे ही व्यापारी नेता प्रयागराज व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अखिलेश मिश्र व मेजारोड व्यापार मण्डल के पप्पू उपाध्याय को हुई, वह पुलिस चौकी मेजारोड पहुंच गए। कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय व एसीपी रवि कुमार गुप्ता की वार्ता कर कहा कि मेजारोड में इस प्रकार की कई घटनाए हो चुकी हैं। एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका।
कई घटनाओं के बाद भी नहीं चेते
मेजा। बकचूंदा व लखनपुर गॉव निवासी भोलानाथ जायसवाल चोरों व लूटेरों के निशाने पर हैं। अब तक उनके साथ तीन घटनाएं हो चुकी हैं। व्यापारी ने बताया कि वर्ष 2019 में वह अपने बेटे के साथ लखनपुर गॉव से बकचूंदा गॉव अपने घर जा रहे थे, रात नौ बजे के लगभग आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाशों ने असलहा सटाकर उन्हें व बेटे को रोक लिया। कहाकि उन सभी को तीस लाख रुपये दें वरना वह दोनों को जान से मार देगा। बेटे की कनपटी पर असलहा सटा देख व्यापारी चुपचाप अपने घर बकचूंदा पहुंच 17 लाख लेकर आए। बदमाशों को देकर किसी तरह अपने बेटे को छुड़ा लिया। दूसरी घटना वर्ष 2023 में हुई। आधे दर्जन की संख्या में लखनपुर व्यापारी के घर पहुंचे, बदमाश व्यापारी को मारपीट कर आलमारी में रखा, पॉच हजार रुपये उठा ले गए। तीसरी घटना शुक्रवार की रात तब हुई, जब व्यापारी व उसका परिवार अपने मूल गॉव बकचूंदा चले गए थे। एक के बाद एक हो रही बड़ी चोरियों से भोला जायसवाल का परिवार दहशत में आ गया है। उसे समझ में नहीं आ रहा है, कि वह कहां जाय और क्या करें। कोतवाल व एसीपी ने कहाकि घटना का खुलासा वह जल्द करेंगे। चोरी के इस मामले में व्यापारी का कोई अपना चहेता है, जो मिल करके दुकान की लोकेशन देता रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।