तीन लाख नकदी सहित 70 लाख के आभूषण समेट ले गए
दुस्साहस उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रात में पिछवाड़े से छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने
रात में पिछवाड़े से छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने गृहस्वामी के घर से लाखों के आभूषण और नकदी पार कर दिया। सुबह होते ही जब घरवाले सोकर उठे तो कमरों के अंदर का नजारा देख अवाक रह गए। तत्काल घरवाले घर में चोरी होने की जानकारी डायल 112 पर देने के साथ मेजा पुलिस को सूचित किया। मेजा थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी रतन तिवारी पुत्र प्रेमशंकर तिवारी के घर गुरुवार की रात घर के पिछवाड़े से अंदर घुसे चोरों ने बेखोफ होकर कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान उठा ले गए। इसके पूर्व बेखोफ चोरों ने घर में सो रहे लोगों के कमरों को बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब घरवाले जगे तो किसी तरह बंद कमरों को खुलवाया और अंदर का नजारा देख अवाक रह गए। घरवालों ने देखा कि अंदर के हर कमरों का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा सारा सामान तितर बितर बिखरा पड़ा है। जब हर कमरों में एक जैसा हाल देखकर गृहस्वामी ने तत्काल डायल 112 पर सूचना देने के साथ घर में हुई चोरी की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही डायल 112 की पीआरवी पुलिस और सिरसा चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा मय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाया और उच्चाधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया। जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ फील्ड यूनिट के शैलेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, संदीप कुमार और महेश कुमार तथा डॉग स्क्वायड के शिवमंगल, अजीत कुमार, डॉग राजा ने अपनी पड़ताल की और वापस लौट गए। मौके पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता तथा मेजा इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय मय पुलिस बल मौजूद रहे। पीड़ित के अनुसार उसके घर से चोरों ने तीन लाख नकदी सहित पूरे घर की महिलाओं के 70 लाख के आभूषण चोरी हो गए। इस तरह की हुई चोरी से गांव में हड़कंप मचा हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।