Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThieves Steal 163 Tires and Tubes from Shop in Mirzapur

दुकान से लाखों का टायर उठा ले गए चोर

Gangapar News - टायर की दुकान से लाखों का टायर उठा ले गए चोर मेजा। टायर की दुकान के शटर का ताला तोड़ चोर 163 टायर व ट्यूब उठा ले गए। शनिवार को सुबह जब दुकानदार अपनी दु

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 1 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
दुकान से लाखों का टायर उठा ले गए चोर

टायर की दुकान के शटर का ताला तोड़ चोर 163 टायर व ट्यूब उठा ले गए। शनिवार को सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा देख परेशान हो गया। घटना की जानकारी पास पड़ोस के लोगों को हुई तो सभी हैरान रह गए। मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को हुई तो मौके पर घटना की जानकारी कर लौट गई। जरार गांव के माजिद अली मेजारोड के प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर टायर व ट्यूब की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह वह शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग दुकान बंद कर घर लौट गए तो चोर दुकान के सामने शटर का ताला तोड़ कर रखा टायर व ट्यूब उठा ले गए। व्यापारियों को कहना है कि जब मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर जो रात के समय भी काफी व्यस्त रहता है, जब इस प्रमुख मार्ग पर चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला तो मेजारोड बाजार के अन्य मार्गो पर आखिर क्या हो सकता है। बताते चले कि मेजारोड बाजार में छह माह के भीतर आधा दर्जन छोटी बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें