Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThieves Rob Family of Jewelry and Cash While They Sleep After Hard Day s Work
आभूषण और नकदी पार की, पुलिस से गुहार
Gangapar News - बहरिया। गेहूं की मड़ाई से थका परिवार बीती रात सो गया। मौका देखकर चोर घर
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 05:02 PM

गेहूं की मड़ाई से थका परिवार बीती रात सो गया। मौका देखकर चोर घर में घुस गए और बक्से में रखे जेवर और बीस हजार नकदी समेत चोरी कर ले गए। बहरिया थाना के सरायमुहद्दी गांव निवासी मोनू पटेल ने बहरिया पुलिस को बुधवार को लिखित शिकायती पत्र में बताया कि उसका परिजन दिन भर गेहूं की मड़ाई कर थके थे । जिसके कारण पूरा परिजन मंगलवार बीती रात को नीद के आगोस में सो गया था। इसका फायदा अज्ञात चोरों ने उठाकर घर में घुसकर जेवर और रुपये का बाक्स उठा ले गए और सारदा सहायक नहर खंड 39 के पटरी पर ले जाकर बाक्स को तोड़कर अंगूठी, पायल और बीस हजार रुपये नकदी निकाल लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।