Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThief Caught Red-Handed Cutting Shop Shutter in Lucknow

दूकान का शटर काट रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा

Gangapar News - श्रृंग्वेरपुरधाम। बुधवार की रात लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित मोबाइल की शॉप का शटर काट

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 21 Feb 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
दूकान का शटर काट रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा

बुधवार की रात लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित मोबाइल की शॉप का शटर काट रहे चोर को दुकानदार व ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा। पीआरवी को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से स्थानीय कारोबारियों में दहशत है। वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेरुआ बाजार की है। इसी थाना क्षेत्र के रेरुआ गांव निवासी रमाशंकर लखनऊ नेशनल हाइवे पर रेरुआ बाजार में अपनी निजी मकान में ही मोबाइल शॉप की दूकान खोल रखी है। रोज की तरह वह बुधवार की रात करीब आठ बजे दूकान बंद कर घर चला गया। रात को वह जग ही रहा था कि करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके मोबाइल से जुड़े दूकान में लगाये गये कैमरे पर दिखाई दिया कि कोई उसकी दूकान का शटर काट रहा है। वह कई लोगों के साथ दूकान पर पहुंचा और शटर काट रहे चोर को धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने पकड़े गये चोर को कस्टडी में ले लिया। इस बाबत नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल मिश्र ने बताया कि घटना में पकडे गये आरोपी की जांच कराई जा रही है नाबालिग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें