जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता चोरी, सीसीटीवी में दिखे चोर
Gangapar News - मऊआइमा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब चोर नस्ली कुत्तों को भी निशाना बना रहे हैं। सोमवार को एक व्यक्ति का पालतू जर्मन शेफर्ड चोरी हो गया। सीसीटीवी में चार युवकों की तस्वीर कैद हुई है। आरोपी...
मऊआइमा (प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दुकानों और घरों के बाद अब चोर नस्ली कुत्तों को भी निशाना रहे हैं। सोमवार को सुबह घर के बाहर घूम रहे पालतू जर्मन शेफर्ड की चोरी हो गई। चोरों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर खास निवासी राजसेन यादव पुत्र इन्द्रसेन यादव जर्मन शेफर्ड कुत्ता पाले हुए हैं। राजसेन के अनुसार सोमवार की सुबह उन्होंने कुत्ते को घूमने के लिए छोड़ दिया। काफी देर के बाद जब कुत्ता वापस नहीं लौटा तो इधर उधर तलाश की। कुछ पता न चलने पर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो मालूम पड़ा कि दो बाइक पर चार युवक कुत्ते को लेकर जा रहे हैं जिसमें वह एक को पहचानता भी है। राजसेन यादव ने एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ मऊआइमा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।