पुलिस की आंख में धूल झोंक खोल रहे थे दुकान, हुए गिरफ्तार
लॉकडाउन के बावजूद सैदाबाद बाजार में लगातार दुकानें खुल रही हैं। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग की और आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर लॉकडाउन उल्लंघन का...
सैदाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
लॉकडाउन के बावजूद सैदाबाद बाजार में लगातार दुकानें खुल रही हैं। सोमवार को पुलिस ने चेकिंग की और आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया।
सैदाबाद बाजार में लगातार दुकाने खुल रही है। इलाकाई पुलिस कई बार दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रही है लेकिन दुकानदारों ने प्रशासन की एक बात नहीं सुनी। सोमवार दोपहर बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने सैदाबाद में मिठाई की दुकान चला रहे सुजीत के केशरवानी, शिवलाल केशरवानी, कपड़ा व्यवसाई सोनू केशरवानी, सुनील केशरवानी, मनोज जायसवाल सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर हंडिया कोतवाली ले गई। हंडिया कोतवाल ब्रजेश सिंह ने बताया कि कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर हंडिया, सैदाबाद व बरौत बाजार में डेढ़ दर्जन से अधिक व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।