बारा में रहा लाकडाउन का असर, कस्बों में पसरा रहा सन्नाटा
कोविड -19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने रविवार को पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की थी। इसका असर बारा क्षेत्र में स्पष्ट रहा। रविवार को...
कोविड -19 के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने रविवार को पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की थी। इसका असर बारा क्षेत्र में स्पष्ट रहा। रविवार को हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा तो कस्बे सूनसान रहे।
प्रदेश सरकार ने शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में पूर्ण लाकडाउन घोषित किया है। इसका अनुपालन करने के लिए शनिवार रात कौंधियारा, घूरपुर, बारा पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में घूम घूम कर माइक से एनाउंसमेंट भी किया। बिना मास्क निकलने पर एक हजार रुपये दंड का प्रावधान भी किया गया है। इसका असर बारा क्षेत्र के जारी, कौधियारा, पटेल नगर, गन्ने, नारीबारी, चौकठा, शिवराजपुर, लोहगरा, बारा खास आदि कस्बों में छाया रहा।
कस्बे की चाय पान से लेकर किराना तक की सभी दुकानों पर ताला लटका रहा। लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। कस्बों में कोरोना वायरस का भय इस कदर छाया रहा कि बुजुर्ग मार्निग वाक पर भी नहीं निकले। माताओं ने अपने अपने नौनिहालों को अपनी आंखों से ओझल नहीं होने दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानों जिंदगी कुछ पल के लिए ठहर सी गई हो। बारा क्षेत्र के दोनों हाईवे (प्रयागराज-रीवा और प्रयागराज-बांदा) हाईवे पर सन्नाटा रहा। न कहीं जाम की समस्या न ही भीड़ भाड़। रह रहकर छोटे बड़े वाहनों के गुजरने की आवाज सुनाई देती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।