ठेकेदार को दबंगों ने बंदूक लेकर दौड़ाया
पंचायत भवन बनवा रहे ठेकेदार को दबंगों ने बंदूक लेकर दौड़ाया। ठेकेदार मजदूरों को लेकर मौके से जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। मामले की तहरीर होलागढ़ पुलिस को देते हुए खंड विकास अधिकारी को जानकारी दी...
पंचायत भवन बनवा रहे ठेकेदार को दबंगों ने बंदूक लेकर दौड़ाया। ठेकेदार मजदूरों को लेकर मौके से जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। मामले की तहरीर होलागढ़ पुलिस को देते हुए खंड विकास अधिकारी को जानकारी दी है।
होलागढ़ के रामगढ़ गांव निवासी ज्वाला सिंह यादव ठेकेदारी करते हैं। वह विकास खंड सोरांव के समसपुर में पंचायत भवन बनवा रहे हैं। आरोप है कि गांव के अमृतलाल यादव ने पंचायत भवन निर्माण वाली जमीन अपनी बताकर विरोध जताया। जिसके बाद प्रधान आनंद यादव एवं पंचायत सेक्रेटरी सुरेन्द्र यादव ने पूरी जमीन की पैमाइश राजस्व टीम से कराई। इसमें जमीन ग्रामसभी की होने पर निर्माण शुरू हो गया।
गुरूवार को ठेकेदार अपने दर्जनों मजदूर के साथ मौके पर पहुंचकर छत डालने की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि अमृत लाल यादव से बेटों के साथ वहां पहुंचकर काम रोकने को कहा। ठेकेदार ने इंकार किया तो बंदूक लेकर ठेकेदार एव मजदूरों को दौड़ा लिया। ठेकेदार ने होलागढ़ थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। उधर, ठेकेदार ने खंड विकास अधिकारी सोरांव को सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।