ई चालान के फार्म निरस्त होने पर प्रत्याशियों ने ब्लॉक पर किया हंगामा
Gangapar News - मांडा ब्लॉक में नामांकन के दौरान ई चालान कराने वाले प्रत्याशियों के फार्म निरस्त कर वापस करने पर प्रत्याशियों ने हंगामा करते हुए आरओ का घेराव किया।...
मांडा ब्लॉक में नामांकन के दौरान ई चालान कराने वाले प्रत्याशियों के फार्म निरस्त कर वापस करने पर प्रत्याशियों ने हंगामा करते हुए आरओ का घेराव किया। घेराव के बाद रविवार को मांडा ब्लॉक में ही ट्रेजरी के चार काउंटर खोलकर प्रत्याशियों की जमानत राशि जमा कराकर नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे।
मांडा ब्लॉक के किसी भी बैंक में ट्रेªजरी की व्यवस्था न होने से मेजा, मांडा व उरुवा ब्लॉक के सभी प्रत्याशियों को मेजा स्थित स्टेट बैंक में ट्रेªजरी कराने के लिये पिछले तीन दिनों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्याशियों की परेशानी को देखते हुये मांडा ब्लॉक द्वारा जिले से आयी एक वेबसाइट ऑनलाइन ई चालान के लिये ब्लॉक परिसर में चस्पा किया गया। चस्पा किए गए वेबसाइट पर मांडाखास, नहवाई, भारतगंज, चिलबिला, हाटा आदि बाजारों के तमाम साइबर कैफे से तमाम प्रत्याशियों ने ई चालान कराया। शनिवार को नामांकन शुरू होने के बाद शाम को आरओ ने यह घोषणा की कि ई-चालान वाले नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस घोषणा के बाद तमाम प्रत्याशी ब्लॉक परिसर में घुसकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी इंस्पेक्टर मांडा और आरओ को भी दी गई जिस पर दोनों अधिकारियों ने डीएम व एसडीएम मेजा से वार्ताकर यह सुनिश्चित किया कि रविवार को मांडा ब्लॉक परिसर में ट्रेजरी के चार काउंटर लगाकर लोगों की जमानत राशि जमा कर रसीद दी जायेगी और उसी रसीद के आधार पर लोग नामांकन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।