प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी, मतगणना कल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम की तिथि समाप्त हो गई है। रविवार को मतगणना होगी। मतगणना के पहले ही प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई है। कतिपय...
बारा। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम की तिथि समाप्त हो गई है। रविवार को मतगणना होगी। मतगणना के पहले ही प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई है। कतिपय प्रत्याशी मतगणना के नियम कानून की जानकारी लेने में मशगूल है।
बारा क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव प्रथम चरण यानि कि 15 अप्रैल को हो गया था। एक माह तक प्रत्याशियों के द्वारा हार जीत का गुणा भाग किया गया और अंत में परिणाम का समय आ गया है। आज क्षेत्र के विकास खंड जसरा, शंकरगढ़ और कौंधियारा में अलग-थलग मतगणना होगी। मतगणना के एक दिन पहले प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। कई गांवों के प्रत्याशी रतजगा करके समय व्यतीत किया है। मतगणना के नियम कानून का भी अध्ययन किया है। इस संबंध में एक प्रत्याशी ने बताया कि मतगणना केंद्र पर भी धांधली हो सकती है। सत्ताधारी प्रत्याशियों से निपटने के लिए नियमों को जानना जरूरी है। मतगणना केंद्रों पर अखबार नवीशों की मौजूदगी की भी जानकारी ले रहे हैं। आज इंतजार खत्म हो जाएगा और गावों में नई सरकार का गठन हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।