भैंसों को पकड़ रहे तीन किशोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
Gangapar News - सैदाबाद के संग्राम पट्टी गांव में तीन किशोरों को ग्रामीणों ने भैंसों को पकड़ते समय पकड़ लिया। आरोप है कि पशु तस्कर उन्हें पैसे देकर मवेशी पकड़वाते हैं। हाल ही में गांव के एक व्यक्ति की चार भैंसें गायब...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 14 Sep 2024 04:36 PM
सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के संग्राम पट्टी गांव में शुक्रवार को कछार से भैंसों को पकड़ रहे तीन किशोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि इन्हें पशु तस्कर मामूली पैसा देकर मवेशी कछार से पकड़वाते हैं और निश्चित जगह पर गाड़ी आती है और मवेशियों को उठा ले जाती है।
कुछ दिन पहले ही गांव के शमशेर यादव की चार भैंस गायब हो गईं थीं। जानकारी होने पर वह चौकी पहुंचे। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई एक भैंस उतरांव के चका गांव से मो.गुलाब के यहां से बरामद की गई। फिलहाल मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।