Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारTeenager left home after scolding father found body after three

पिता की डांट पर घर से निकल गया किशोर, तीन बाद मिला शव

बुधवार सुबह घर से नाराज होकर निकले किशोर का तीन दिन बाद कटका टोंस पुल के समीप नदी में उतराया शव देखकर सनसनी फैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 9 Jan 2021 04:30 PM
share Share

बुधवार सुबह घर से नाराज होकर निकले किशोर का तीन दिन बाद कटका टोंस पुल के समीप नदी में उतराया शव देखकर सनसनी फैल गई।

करछना के कटका गांव निवासी लाल बहादुर निषाद के तीन बच्चों में सबसे बड़ा एकलौता बेटा 14 वर्षीय सैनल कुमार निषाद उर्फ मंजीत जो मेजा के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता था। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर पिता की डांट फटकार के बाद वह अचानक घूमने की बात कहकर बाहर निकला और लौटकर घर वापस घर नहीं आया। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारियों में भी खोजबीन की लेकिन सैनल का पता नहीं चला। शनिवार को सुबह कटका पुल के उत्तर की ओर बलुहा गांव के समीप नदी में उतराया शव देख लोगों ने शव को बाहर निकाला तो पता चला वह सैनल ही था। लोगों का अनुमान है कि वह घर से निकलकर पुल तक आया और पुल से नदी में छलांग लगा दी। सैनल का शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दो दिन पहले उसकी दादी ने की भी घर में मौत हो गई थी। शव बाहर निकलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पिता बदहवास

करछना। सैनल का शव नदी मिलने की खबर सुनते ही उसका पिता लाल बहादुर निषाद घर में ही बदहवास हो गया। गांव के लोगों ने घर पहुंचकर उसे ढाढ़स बंधाया। काफी देर तक वह अवाक होकर पड़ा रहा। घर में एक साथ हुई दो मौतों को लेकर लाल बहादुर पूरी तरह से टूट गया है। घर में एकलौते बेटे सैनल की मौत के बाद दो छोटी बहनों और मां को रो-रोकर बुरा हाल रहा।

बीते दो दिन पहले लाल बहादुर सैनल के लापता होने के बाद भीरपुर रिर्पोर्टिंग चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह के पास भी गया था और बेटे के लापता होने की बात कही थी, किन्तु गुमशुदगी की रिर्पोर्ट नहीं दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस भी सैनल की खोजबीन में हाथ पांव मार रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें