इलाज कराकर घर लौट रहे किशोर की ट्रक की चपेट में आने से मौत
जसरा कॉलेज के सामने हुई दुर्घटना, घूरपुर से सीएचसी दवा कराने आया था
घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का किशोर की जसरा में ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। गौहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसरा गांव निवासी राजेश धुरिया उर्फ राजे का 14 वर्षीय पुत्र संदीप धुरिया सुबह दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में दवा लेने गया था। दवा लेने के बाद वह साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गौहनिया से जसरा की ओर जा रहे एक ट्रक की चपेट में किशोर आ गया। ट्रक का पिछला पहिया उसके शरीर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद प्रयागराज-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा ले गई। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जैसे ही मृतक के घर पर किसी ने फोन पर दुर्घटना की सूचना दी तो परिजन रोते बिलखते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा अस्पताल पहुंच गए और शव से लिपटकर रोने लगे। घूरपुर एस आई दिनेश सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। हल्का इंचार्ज दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है। वहीं किशोर के पिता राजेश धुरिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तीन भाइयों में था सबसे छोटा
जसरा गांव के राजेश कुमार उर्फ राजे के तीन बेटों में तीसरे नंबर पर संदीप धुरिया था। छोटे बेटे की मौत पर मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पिता राजेश कुमार उर्फ राजे धुरिया ने रोते हुए कहा कि दवा लेने बेटा संदीप धुरिया अगर पैदल गया होता तो शायद उसकी मौत न होती और बच जाता। गांव वालों ने बताया कि संदीप धुरिया प्राइमरी स्कूल के बाद पढ़ाई बंद करके पिता के काम में हाथ बंटाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।