रेलवे फाटक पर टेलर फंसा, इंटरसिटी एक्सप्रेस लेट
Gangapar News - लालगोपालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेलर फंस जाने से लखनऊ से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भदरी स्टेशन पर ही रोकनी पड़ी जिसके कारण फटकी के...
लालगोपालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेलर फंस जाने से लखनऊ से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भदरी स्टेशन पर ही रोकनी पड़ी जिसके कारण फटकी के दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा।
जेठवारा प्रतापगढ़ मार्ग पर लालगोपालगंज की ओर से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा ट्रेलर, कस्बा स्थित पश्चिमी रेलवे फाटक पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे फंस गया जिसके कारण लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना एसएम लालगोपालगंज को हुई तो फौरन कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कुंडा छोड़ चुकी इंटरसिटी एक्सप्रेस को भदरी स्टेशन पर 10.45 मिनट से आधे घंटे के लिए रोक दिया गया। इधर ट्रैक में फंसे ट्रेलर को हटाए जाने की कवायद जारी रही। जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक व मार्ग को बहाल कराया गया, तब तक फटकी के दोनों ओर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। जाम की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।