जसरा में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर हुआ मंथन
जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड जसरा के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
विकास खंड जसरा के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा की अधीक्षिका डा अंकिता पांडेय ने बताया कि एक से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें गांवों में नियुक्त आशाएं घर घर जाकर वेक्टर जनित एवं जल जनित रोगों से बचाव की जानकारी परिवार के सदस्यों को देंगी। विद्यालयों में रैली एवं बैठक कर शिक्षकों द्वारा बच्चों को मच्छरों से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। बीडीओ जसरा अनीश अहमद ने ग्राम प्रधानों व सचिवों को ग्राम निधि-1 से साफ सफाई छिड़काव एवं गांवों में इकट्ठा कचरा निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीमा सिंह, बीपीएम पंकज कुमार मिश्र, एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी, मानवेन्द्र सिंह, मुनेश बाबू,जीतेन्द्र गौड़, प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल, संतोष जायसवाल, आशीष सोनकर, लल्लू सिंह, विजय बहादुर पटेल, भीम पटेल, शनी सिंह सहित दर्जनों प्रधान व पंचायत सचिव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।