टैंक पलटा, सैकड़ों लीटर दूध हुआ व्यर्थ
प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग के अंधियारी टोल प्लाजा पर एक अप्पे पर लदा दूध से भरा टैंक अनयंत्रित होकर पलट गया। इससे जनहानि तो नहीं हुई, परन्तु सारा दूध...
प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग के अंधियारी टोल प्लाजा पर एक अप्पे पर लदा दूध से भरा टैंक अनयंत्रित होकर पलट गया। इससे जनहानि तो नहीं हुई, परन्तु सारा दूध व्यर्थ हो गया। कुछ समय के लिए टोल प्लाजा के एक लेन पर आवागमन प्रभावित रहा।
प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना अंतर्गत किलहनापुर निवासी ज्ञान सिंह यादव लालगोपालगंज में डेरी खोलकर दूध खरीदी का काम करते हैं। सोमवार को वह दूध का टैंक लेकर प्रयागराज जा रहे थे। अंधियारी टोल बूथ के डिवाइडर पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गाड़ी पर लदे दूध का टैंक का ढक्कन खुल गया और दूध टोल प्लाजा स्थित सड़क पर गिरकर व्यर्थ हो गया। बाद में आसपास के लोगों ने अप्पे गाड़ी को सीधा किया। डेयरी संचालक ज्ञान सिंह ने बताया कि टैंक में 1000 लीटर दूध भरा था। तकरीबन 500 लीटर दूध वह कर व्यर्थ हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।